(Jind News) जींद। रिद्धि सिद्धि क्लब के तत्वावधान में 13 मार्च को पुराना बस अड्डा स्थित  पंजाबी धर्मशाला में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। क्लब संचालक प्रधान सुभाष चंद्र अनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शिरकत करेंगे।

भक्तों संग फूलों की होली खेली जाएगी

कार्यक्रम में वृंदावन धाम से श्यामा श्याम भजन सुना कर श्रद्धालुओं को भक्ती गीतों से सरोबार करेंगे। इस दौरान भक्तों संग फूलों की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा।

इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। संरक्षक राजन चिल्लाना ने बताया कि क्लब द्वारा हर वर्ष गणपति महोत्सव, होली महोत्सव सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में भी क्लब बढ़चढ़ कर भाग लेता है।

यह भी पढ़ें : Jind News : लव मैरिज एक्ट में किया जाए संशोधन, लीव इन रिलेशनशिप कानून को रद्द किया जाए