- राजकीय महिला महाविद्यालय में एचआईवी एड्स विषय पर हुआ वर्कशॉप का आयोजन
(Jind News) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा बुधवार को प्राचार्य जयनारायण गहलावत की अध्यक्षता में नेशनल यूथ डे के तहत एचआईवी एड्स, टीबी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नागरिक अस्पताल से डा. सतीश ने बच्चों को एचआईवी एड्स, टीबी के बारे में जानकारी दी। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और प्रश्र पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
लोगों में एड्स बीमारी को लेकर काफी भ्रम
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सांख्यकीय रोग वैज्ञानिक सतीश देशवाल ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति, स्वैच्छिक रक्तदान की जानकारी दी। काउंसलर रवि वर्मा ने बताया कि लोगों में एड्स बीमारी को लेकर काफी भ्रम भी है। यह बीमारी साथ-साथ खाने से, हाथ मिलाने और गले मिलने से, खांसने, छींकने या हवा से, मच्छरों या कीड़े-मकोड़े के काटने से, खाने के बर्तन, कपड़े, शौचालय के सामूहिक उपयोग से नहीं होती है।
एचआईवी एड्स केवल एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से, संक्रमित सीरिंज व सुइयों के प्रयोग से, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढ़ाने से हो सकता है। यह एक संक्रमण की बीमारी है और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, बस बचाव ही इसका इलाज है।
जागरूक करने के लिए टोल फ्री नंबर 1097 भी दिया गया
रवि वर्मा ने कहा कि यह बीमारी मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देती है जिससे किसी प्रकार की बीमारी होने पर वह ठीक नहीं होती है। एड्स बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1097 भी दिया गया है।
इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। जींद, नरवाना, उचाना, जुलाना और सफीदों के नागरिक अस्पतालों में आईसीटीसी सेंटर बनाए गए हैं। जहां कोई भी व्यक्ति मुफ्त एचआईवी एड्स की जांच करवा सकता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर मोहित रांगी, मनीषा लोहान ने किया।
यह भी पढ़ें : Jind News : छुट्टी के बाद स्कूल के क्लास रूम में बंद हुआ बच्चा, परिजनों ने जताया रोष