• संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिसबल रहा तैनात

(Jind News) जींद। बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के रोष स्वरूप रविवार को हिंदू संगठनों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संत महापुरूषों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बाद में लघु सचिवालय पहुंच कर डीसी प्रतिनिधि को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन से पहले रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्षा डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि आज हिंदू जाग चुका है। हिंदू जहां भी रहें, एकजुट हो कर रहें। इसलिए हमें एकजुट होकर रहना है। एक रहो और एकता का प्रतीक दो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जहां भी रह रहे हैं, उनको सुरक्षा पहुंचाने का काम करते हैं। बांगलादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए। जो हिंदू भारत आना चाहते हैं, उन्हें भारत लाया जाए। जो हिंदू वहीं रहना चाहता है, उन्हें सुरक्षित रखा जाए।

रक्षा अगर नही की जाती तो उन्हें हथियार मुहैया करवाए जाएं, वो हिंदुओं की रक्षा स्वयं करेंगे

जयति-जयति हिंदू संगठन के महान संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि जब तक हिंदू आक्रामक नही होगा तब तक ऐसा रहेगा। ऐसे में बांगलादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की जाए। रक्षा अगर नही की जाती तो उन्हें हथियार मुहैया करवाए जाएं, वो हिंदुओं की रक्षा स्वयं करेंगे। बांगलादेश में जो हिंदु मारे जा रहे हैं, जो उनकी पैरवी कर रहे है, उन्हें भी मार दिया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त कदम उठाएं।

उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं पर भी हिंदुओं के ऊपर अत्याचार होगा, हम उनको सुरक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिकार करेंगे, प्रतिरोध करेंगे। भाजपा वरिष्ठ नेता जसमेर रजाना ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है। हिंदुओं में रोष है और वे अपने रोष को व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। बांग्लादेश में आज हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है। लाखों की संख्या में हिंदू विस्थापित हो गए हैं।

संत हो या आम हिंदू हो सब पर अत्याचार हो रहा

हम सब देख रहे हैं कि हमारी बहन, बेटियों के साथ में अत्याचार हो रहा हैए दुराचार हो रहा है। बांग्लादेश में कोई भी हिंदू होए चाहे वो चिकित्सक होए चाहे अधिवक्ता। संत हो या आम हिंदू हो सब पर अत्याचार हो रहा है। हमारी बहन,  बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है।

धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और पूजनीय संतों को जेल में डाला जा रहा है। हिंदू समाज अब इस स्थिति को स्वीकार नहीं करेगा। ये संदेश हमारा सभी को है। बाद में सभी हिंदू संगठनों के पदाधिकारी लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें : Jind News : डिडवाडा में रूकवाया बाल विवाह