• 200 मीटर दौड़ में तमन्ना बीए प्रथम वर्ष दौड़ी सबसे तेज

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ वीरवार को राष्ट्रीय गान से किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मोर एवं संचालन डॉ. नीलम रानी व मीना के द्वारा किया गया। वार्षिक खेलकूद समारोह के प्रथम दिन महाविद्यालय की छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। 200 मीटर दौड़ में तमन्ना बीए प्रथम वर्ष प्रथम रही। 1600 मीटर दौड़ में तमन्ना बीए प्रथम वर्ष प्रथम रही।

नींबू दौड़ में मुस्कान प्रथम

थ्री लैग रेस में दिशु बीए प्रथम वर्ष तमन्ना बीए प्रथम वर्ष प्रथम रही। निधी व पूजा की जोड़ी द्वितीय, स्नेह एवं ज्योति की जोड़ी तृतीय रही। शॉट पुट में रितु एमए प्रथम वर्ष प्रथम, तमन्ना बी प्रथम वर्ष द्वितीय एवं शालानसी बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। नींबू दौड़ में मुस्कान बीए प्रथम वर्ष प्रथम, अंजलि प्रथम वर्ष द्वितीय एवं स्नेह बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

मटका रेस में रेनू बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, संजू एमए द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं अंशु बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। सैक रेस में शालानसी बीए प्रथम वर्ष प्रथम, तमन्ना बीए प्रथम वर्ष द्वितीय एवं प्रीति बीकॉम तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में दिशु बीए प्रथम वर्ष  प्रथम, पूजा बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं कीर्ति बीकॉम प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। जैवलियन थ्रो में रेनू बीए प्रथम वर्ष प्रथम, प्रीति बीकॉम प्रथम वर्ष  द्वितीय एवं सपना तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : श्रद्धालु 29 मार्च को बनभौरी धाम तक करेंगे पैदल यात्रा : राजकुमार गोयल