Jind News : इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना में मनाया हिंदी दिवस

0
188
Hindi Day celebrated at Indus Global Academy Kinana
कार्यक्रम में भाग लेते इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना के विद्यार्थी।

 (Jind News) जींद। इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के इस आयोजन में जूनियर विंग के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी भाषा के महत्व और उसकी ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित विशेष सत्र से हुई। इसमें हिंदी अध्यापकों ने हिंदी की समृद्धि और उसकी वैश्विक पहचान पर अपने विचार रखे।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मोहा सबका मन

इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक कविताएं, भावपूर्ण भाषण एवं अनेक साहित्यिक गतिविधियों में भाग लिया। इनमें हिंदी भाषा के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया गया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और सभी को हिंदी भाषा के प्रति गर्व महसूस हुआ। डायरेक्टर प्रवीन परूथी ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रशंसा की और कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा है।

इसे संजोना और बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को हिंदी के महत्व को समझने और इसे अपने जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मुख्याध्यापक जेएस सारंग ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और हिंदी भाषा के संरक्षण और संवर्धन में स्कूल के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने हिंदी भाषा को और व्यापक रूप से फैलाने और इसके विकास के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और हिंदी भाषा के प्रति सम्मान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक वर्ग ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिंदी दिवस का यह उत्सव न केवल छात्रों को अपनी भाषा से जुडऩे का अवसर प्रदान करता हैए बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौटने का भी संदेश देता है।