Jind News : तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एसडीएम को मारी टक्कर

0
121
Jind News : तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एसडीएम को मारी टक्कर
सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा। 
  • टक्कर में एसडीएम पुलकित मल्भ्होत्रा हुए गंभीर रूप से घायल
  • खाना खाकर सैर के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर निकले थे एसडीएम

(Jind News) जींद। सफीदों नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर सोमवार देर सायं तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने यहां से पैदल गुजर रहे सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर दे मारी। इस सड़क दुर्घटना में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा बुरी तरह से घायल हो गए। घायल एसडीएम को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया।

वहीं बाइक सवार चार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार घायल युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष व अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई।

एसडीएम पुलकित मल्होत्रा देर सायं खाना खाकर महात्मा गांधी पर टहलने के लिए गए हुए थे

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा देर सायं खाना खाकर महात्मा गांधी पर टहलने के लिए गए हुए थे। जब वह वापिस विश्राम गृह में वापस लौट तो लीलावती अस्पताल के पास तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एसडीएम को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी।

इस घटना में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाक्रम के दौरान हुई तेज आवाज को सुन कर आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए और आनन फानन में उनको वहां से उठा कर पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल

सूचना पाकर डीएसपी गौरव शर्मा व एसएचओ सिटी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं एसडीएम की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर वे उपचाराधीन हैं। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की सीसीटीवी फूटेज खंगाली गई। फूटेज में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर मारते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। अभी एसडीएम ब्यान देने में अक्षम हैं। एसडीएम के सिर व जबाड़े पर अधिक चोटें आईं हुई हैं। ब्यान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

लोक संपर्क विभाग जींद का अजब कारनामा

एसडीएम पुलकित मल्होत्रा अस्पताल में बसुध और उनके नाम से जारी कर दिए दो प्रैस नोट

लोक संपर्क विभाग जींद का अजब कारनामा सामने आया है। एक तरफ तो सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध अवस्था में पानीपत के निजी अस्पताल दाखिल हैं, वहीं दूसरी ओर जिला लोक संपर्क विभाग द्वारा उनके नाम से दो पै्रस नोट जारी कर दिए गए। इससे लोक संपर्क विभाग की लापरवाही साफ-साफ नजर आती है।

गौरतलब है कि सात अप्रैल की देर सायं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उन्हें बेसूध अवस्था में पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वे अभी बयान देने की हालत में भी नहीं हैं लेकिन विभाग द्वारा मंगलवार को उनके नाम से सरकार की योजनाओं के पै्रस नोट मीडिया को जारी कर दिए गए।

प्रैस नोट में एसडीएम की तरफ से जानकारी दी गई

एक पै्रस नोट में तो एसडीएम की तरफ से जानकारी दी गई कि सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन लघु सचिवालय में किया जाएगा। पै्रस नोट में एसडीएम की ओर से अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित आने वाली लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ब्यौरा अपडेट लेकर आएं और समस्या के समाधान उपरांत रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें।

वहीं दूसरे पै्रस नोट में एसडीएम की तरफ से कहते हुए दिखाया गया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभ मिलेगा और यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अलावा इस पै्रस नोट में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा की ओर से इस योजना के बारे में पूरी डिलेट बताते हुए दिखाया गया।

यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा अनुसूचित जाती वित्त एवं वकास निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग ने दी दबिश