- जिले में औसतन आठ तो जुलाना में सबसे ज्यादा बीस एमएम दर्ज हुई बारिश
- बारिश से कुछ स्थानों पर जलभराव से हुई परेशानी
- फसलों के लिए फायदेमंद, अच्छी मिलेगी ग्रोथ और अच्छा होगा फुटाव
(Jind News) जींद। जिले में शुक्रवार को रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी हलकी बारिश होती रही। इस बारिश से फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। रबी फसल बिजाई के बाद से अच्छी बारिश जिले में नही हुई थी। न ही कोहरा तथा धुंध पड़ रही थी। सूखी ठंड से किसान बेहाल थे।
अब हुई बारिश से गेहंू, सरसों, पशुचारे तथा सब्जियों को काफी फायदा हुआ है। जिस से फसलों को अच्छी ग्रोथ तथा अच्छा फुटाव मिलेगा। बारिश से किसानों की बांछें खिल उठी हंै। बारिश एक साथ न होकर रूक-रूक हो रही है। जिसका अच्छा फायदा फसलो को मिल रहा है।सूखी ठंड से बेहाल किसानों को अच्छी बारिश की दरकार थी। जिले में औसतन 8.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा बारिश जुलाना में 20 एमएम दर्ज की गई
सबसे ज्यादा बारिश जुलाना में 20 एमएम दर्ज की गई है। बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव के हालातों से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जबकि न्यूनतम तापमान मे दों डिग्री की बढोत्तरी दर्ज की गई।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 98 प्रतिशत तथा हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। जिले में पिछले 24 घंटो के दौरान जींद में 7.2 एमएम, नरवाना में छह एमएम, सफीदों में पांच एमएम, जुलाना में 20 एमएम, उचाना में नौ एमएम, पिल्लूखेड़ा में चार एमएम, अलेवा में छह एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश के आसार हैं।
कुछ स्थानों पर जलभराव के भी हालात बने
मौसम ने वीरवार रात को करवट ले ली थी। मध्यरात्री के बाद बादलों की गरजना शुरू हो गई थी। जिसके साथ हलकी बंूदाबांदी शुरू हो गई। कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी का यह सिलसिला दिनभर रूक-रूक कर जारी रहा। कुछ स्थानों पर जलभराव के भी हालात बने।
जिसके चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बूदांबांदी तथा बारिश के चलते ठिठुरन लगातार बनी रही। सड़कें तथा बाजार वीरान नजर आए। लोग बहुत कम घरों से बाहर निकले। जल्दी से कामकाज निपटा कर घरों में दुबक गए। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि बारिश ने फसलों को काफी फायदा पहुंचाया है। ग्रोथ के साथ फुटाव भी अच्छा होगा। शनिवार को भी बारिश की संभावना है। जिसके साथ ठंड भी बढ़ेगी। धुंध का असर भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : शराब से भरा कंटेनर काबू, तस्करी कर ले जाया जा रहा था गुजरात