Jind News : स्वास्थ्यकर्मियों ने ईगराह में किया रैपिड फीवर मास सर्वे  

0
115
Health workers conducted rapid fever mass survey in Igrah
रक्त के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

(Jind News) जींद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामराय के तहत ईगराह गांव में स्वास्थ्य सुपरवाइजर जगदीश के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने फीवर मास सर्वे किया। गांव व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुखार पीडि़त की स्लाइड बनाई। उन्होंने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बचाव के तरीके बताए व स्वच्छ जल पीने के फायदे बताए, दूषित जल पीने के नुकसान बताए। जगदीश ने कहा कि बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच करवानी चाहिए व उचित इलाज लेना चाहिए और उचित आराम व संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए।

मलेरिया व डेंगू से बचाव हम जागरूक रह कर कर सकते हैं। जैसे घर में टंकी, कूलर, होदी के पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलते रहें। गड्ढों में जहां पानी इक_ा हो तो उसमें मिट्टी भर दें, यदि मिट्टी डालना संभव ना हो तो उस गड्ढे के पानी में कुछ मिट्टी का तेल या डीजल डाल दें। सोते समय यथासंभव मच्छरदानी का प्रयोग करें।

पूरी बाजू के कपड़े पहनें, घर तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ  रखें, छतों पर पड़े कबाड़ को उठा दें ताकि बरसात का पानी जमा न हो पाए। घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें। जहां तक संभव हो खुले बदन एवं बिना मच्छरदानी के न सोएं।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बच्चों ने दशहरा पर्व श्रद्धा से मनाया