- अब मरीज को उपचार के लिए अलग-अलग चिकित्सक की नही कटवानी होगी ओपीडी पर्ची
- अब एक ही रजिस्ट्रेशन पर्ची से किसी भी चिकित्सक से इलाज करवा सकेंगे मरीज
(Jind News) जींद। नागरिक अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब एक चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दूसरे चिकित्सक से इलाज करवाने में परेशानी नही आएगी। अब एक ही चिकित्सक की ओपीडी स्लिप पर दूसरे चिकित्सक भी मरीज का उपचार करवा सकेेंगे। ऐसा होने से मरीजों को परेशानी नही होगी ओर उन्हें भटकना नही पड़ेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी सिविल सर्जन व प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज चिकित्सकों के पास उपचार करवाने के लिए आते हैं। कई बार जिस चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है, वह ओपीडी में नहीं मिलता। इसके बाद जब मरीज दूसरे चिकित्सक के पास जाता है तो वह अपने नाम की रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं होने पर इलाज के लिए मना कर देता है। ऐसे में मरीज को दोबारा लाइन में लगकर ओपीडी की स्लिप बनवानी पड़ती थी। इससे मरीज का काफी समय लगता था। स्वास्थ्य निदेशालय ने इस परेशानी को समझा है।
अब मरीज किसी भी चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएगा तो अन्य चिकित्सक भी उसी रजिस्ट्रेशन स्लिप पर उसका इलाज करेंगे। कोई भी चिकित्सक अब मरीज को उसके नाम की रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं होने पर इलाज से मना नहीं कर पाएगा। ऐसे आदेश स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी कर दिए हैं। इससे मरीजों को दोबारा लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करवाने से राहत मिलेगी। किसी भी चिकित्सक को एक ही रजिस्ट्रेश स्लिप पर दिखाया जा सकता है। इससे मना करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि एक रजिस्ट्रेशन स्लिप पर मरीज दूसरे चिकित्सकों से भी इलाज करवा सकता है। इससे मरीजों को बार.बार रजिस्ट्रेशन स्लिप के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब एक ही रजिस्ट्रेशन स्लिप पर कोई भी दूसरा चिकित्सक इलाज से मना नहीं कर सकता। स्वास्थ्य निदेशालय ने मरीजों के हित में इस प्रकार के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन