- जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी: ढांडा
(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा के नेतृत्व में नगूरां, चांदपुर, मांडीखुर्द, दालमवाला समेत पांच गांवों में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को बीमारियों के टीके लगाए। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक ने लोगों को जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया।
स्वास्थ्य निरीक्षक ने नगूरां गांव की जैन धर्मशाला में गर्भवती महिलाओं व लोगों को 0-5 वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों जैसे काली खांसी, गलघोटू, दिमागी बुखार, टेटनेस, पोलियो, दस्त, खसरा, निमोनिया तथा टीबी आदि रोकथाम के लिए टीकाकरण के प्रति पे्ररित किया।
प्रसव पूर्व चार देखभाल अवश्य करवाएं ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रह सके
उन्होंने कहा कि वह गर्भवती महिलाओं को समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए तथा प्रसव पूर्व चार देखभाल अवश्य करवाएं ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रह सके। यही नहीं जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है उनको हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़, चना, विटामीन सी युक्त फल जैसे संतरा, अनार, आंवला, मौसमी, साबुत अनाज, अंकुरित दालें, पीले फल, ड्राई फ्रूट तथा फोलिक एसिड, आयरन, कै ल्शियम युक्त गोलियों का सेवन करें ताकि उनका स्वास्थ्य स्वस्थ रह सके।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर गलघोटू तथा टेटनेस के टीके लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली औपचारिक सुविधाएं जैसे खून, बीपी, शुगर, आरएच फैक्टर, ब्लड ग्रुप, बुखार, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, बल्गम की जांच नगूरां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित के लिए चलाई योजनाओं का लाभ लेना चाहिए ताकि जीवन को स्वस्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर एएनएम हरिता, दर्शना, सुनिता दालमवाला, ज्योति, नवीन के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी कुलदीप, संजय, अनिल तथा आशा वर्कर मंजू, मुकेश, शंकुतला, राजेश, रोशनी, रीनू, रीना आदि उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें : Jind News : समाधान शिविर में 17 समस्याएं, पांच का हुआ निपटारा