Jind News : एचसीएमएस ने सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन

0
116
HCMS submitted a memorandum to Sonipat MP
सोनीपत सांसर को ज्ञापन सौंपते हुए चिकित्सक।

(Jind News ) जींद। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या के रोष स्वरूप चिकित्सकों ने सोमवार को गांव पिंडारा में सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी से मुलाकात की और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यहां चित्सिकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा घटित न हों। इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ  सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करवाई जाए।

स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाए

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि चिक्तिसकों पर हमले की वारदातें समय-समय पर सामने आती हैं। इस बारे में में सरकार, स्थानीय प्रशासनों को ज्ञापन भी सौंपे जाते हैं कि सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और व्यक्तिगत के खिलाफ  हिंसा को रोकने के लिए एक सख्त केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए। ऐसे जघन्य कृत्यों के अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाए। चिकित्सक हत्यारों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा प्राप्त है लेकिन कुछ लोग चिकित्सकों पर हमला करने से भी गुरेज नही करते हैं। उपचार के दौरान चिकित्सक अपना सौ प्रतिशत देने का कार्य करता है। चिकित्सक का एक ही प्रयास होता है कि कैसे न कैसे मरीज को बचाया जाए। ऐसे में लोगों को चिकित्सकों के प्रति अपनी सोच को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सका के हत्यारों को गिरफ्तार कर चिकित्सक सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाए जाएं। इस मौके पर डा. दीपक, रविंद्र मलिक, साहिल यादव भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना मंडी में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, मामला दर्ज