Jind News : हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने डिप्टी स्पीकर से की मुलाकात

0
154
Jind News : हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने डिप्टी स्पीकर से की मुलाकात
डिप्टी स्पीकर के समक्ष मांगों को रखते हुए कर्मचारी।
  • डिप्टी स्पीकर ने परिवहन मंत्री से बातचीत करवाने का दिया आश्वासन

(Jind News) जींद। हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ संबधित भारतीय मजदूर संघ के राज्य प्रधान कृष्ण सिंह छिकारा व राज्य महासचिव राजबीर शर्मा की अगवाई में रविवार को मांगों को लेकर डिप्टी स्पीकर से बातचीत की गई। डिप्टी स्पीकर ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही राज्य कमेटी की बैठक परिवहन मंत्री से करवा कर समस्याओं का निदान करवाया जाएग।

राज्य प्रधान कृष्ण सिंह छिकारा व राज्य महासचिव राजबीर शर्मा ने बताया कि बैठक में परिचालकों का पे ग्रेड, चालको का जोखमभत्ता, कर्मचारियों की एसीपी लगाना, 2016 को पॉलिसी बनाकर पक्का करना, कर्मचारियों का कई साल से रुका हुआ बोनस, कर्मशाला में पक्की भर्ती करवाने को लेकर बातचीत हुई।

बैठक में डिपो प्रधान राजबीर सिंह मलिक, डिपो सचिव राजेश शर्मा, महेंद्र सिंह, सोमदत्त, राजबीर शामदो, जोगिंदर मोर, जस्मेर सहित अन्य रोडवेज कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Jind News : बराह खुर्द में नाबालिग लड़की बची बालिका वधु बनने से