Jind News : हरियाणा स्टेट एड्स कर्मचारियों की हडताल 14वें दिन भी रही जारी

0
76
Haryana State AIDS employees' strike continues for 14th day
मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए एड्स कंट्रोल कर्मचारी।

(Jind News) जींद। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर इम्पलॉय सोसायटी के आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हडताल 14वें दिन भी जारी रखी। एड्स कंट्रोल कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सामने पार्क में प्रधान संदीप श्योकंद, अरूण के नेतृत्व में एकत्रित हुए और सरकार द्वारा मांगें न माने जाने पर रोष जताते हुए नारेबाजी की। जिला प्रधान संदीप श्योकंद ने कहा कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही की जा रही है।

मजबूरन उन्हें हडताल का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलॉज देने, अन्य राज्यों की तर्ज पर राज्य हिस्सा देने, पुरानी पड़ी फाइल (2017-18) की शर्तों को लागू करने आदि मांगों के बारे में एड्स राज्य संगठन ने समय-समय पर विभाग को अवगत करवा चुकी है लेकिन विभाग और सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस संतोषजनक कदम नही उठाया गया है। जिसके चलते बुधवार से उन्होंने अनिश्चितकालीन हडताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है। एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल से लगातार एड्स बीमारी से संबंधित कार्य प्रभावित हुए। न तो एड्स जांच का कार्य हुआ और न ही एड्स रोगियों को दवा का वितरण हो सका। ऐसे में एड्स रोगी जब दवा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा किसी भी आप्रेशन या डिलीवरी से पहले एड्स जांच को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में कर्मियों की हडताल के चलते एड्स जांच का कार्य भी प्रभावित हुआ।