- कहा: अपनी हार के कारण बोखला चुकी है कांग्रेस
(Jind News) जींद। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने गुरूवार को पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। आने वाले लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। जो शिकायत तुरंत समाधान न होने वाली थी, उन शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंप दिया।
पीने का स्वच्छ जल सबको मिले हमारा लक्ष्य
जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हार के कारण कांग्रेस बौखला गई है। हमने पहले भी कहा है कि पीने का स्वच्छ जल सबको मिले हमारा लक्ष्य है और कुछ समय पहले 17 करोड़ 17 लाख रुपये से अमृत 2.0 योजना का शुभारंभ किया था। जिससे शहर के लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी जो भी वादे करती है, वह वादे पूरे भी करती है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने जो शपथ ग्रहण से पहले 25 हजार नौकरियां देने का वादा किया था, वह वादा शपथ लेने से पहले पूरा किया। भारतीय जनता पार्टी के जो भी घोषणा पत्र होता है, वह एक प्रकार से भगवान का रूप होता है और हम उसको पूरा करने की हर संभव कोशिश करते हैं। इसी प्रकार से हमने पीने के पानी व खेतों में पानी के लिए वादे किए थे उन वादों को 100 प्रतिशत पूरा किया जाएगा और हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचेगा।
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी से पानीपत रैली में मुलाकात पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं कि उनका लोहा पूरे देश में ही नही बल्कि पूरे विश्व माना जाता है और जब प्रधानमंत्री के सामने खड़ा था तब बड़ा फकर हुआ।
हरियाणा प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे ज्यादा 24 फसलें एमएसपी पर ली जाती
फकर इस बात का भी है कि मैं एक साधारण परिवार से हूं और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और उन्होंने मुझे यहां से प्रत्याशी बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से आज लोगों की सेवाएं कर रहे हैं।
अत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे ज्यादा 24 फसलें एमएसपी पर ली जाती हैं। हम पूरे तरीके से आश्वस्त हैं कि किसान सरकार के साथ हैं और साथ रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित भारत हो और यही सपना लेकर हम चल रहे हैं।
100 प्रतिशत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सपना साकार होने जा रहा है और 2047 तक हम विकसित देशों में शुमार करेंगे। वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस के सवालों पर कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है। कांग्रेस का आचरण यही रहा है कि वह हार का ठीकरा, आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है। आज सरकार विकास के काम जोरों से कर रही है। हमें लगता है विकसित भारत का सपना जल्द साकार होगा
यह भी पढ़ें : Jind News : डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग करें विद्यार्थी : सांगवान