- सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता है संदेश : बजरंग गर्ग
(Jind News) जींद। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नरवाना में हुई। बैठक में जरूरतमंद युवक व युवतियों की शादियां करवाने की तैयारियों पर विचार किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश उप प्रधान कैलाश सिंगला, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, प्रदेश सहसचिव सुरेश गोयल व निरंजन गोयल, सोशल मीडिया इंचार्ज गौरव गर्ग, मोहित बंसल, बॉबी जिंदल आदि प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।
शादी युवक व युवती के परिवार के सहमति से ही की जाएगी
बजरंग गर्ग ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन हिसार में संगठन द्वारा जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। शादी युवक व युवती के परिवार के सहमति से ही की जाएगी। समारोह में गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य बारात निकाली जाएगी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। संगठन का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा।
सामूहिक विवाह आयोजन एक सामाजिक कार्य
इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का कन्यादान शहर के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा। समारोह में प्रदेशभर से समाज के हजारों लोग अपने परिवारों सहित शामिल होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन एक सामाजिक कार्य है और यह समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम भी है।
यह कार्य आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों को गरिमा और सम्मान के साथ विवाह का अवसर प्रदान करती है। गर्ग ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए विवाह का खर्च उठाना एक बड़ी चुनौती होती है। सामूहिक विवाह में शादी का खर्च सांझा करने और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचने का अवसर मिलता है। सामूहिक विवाह के तहत हर जोड़े को घरेलू जरूरत का सामान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission : सरकार ने घोषणा कर दिया रेलवे कर्मचारियों को तोहफा