Jind News : इंडस स्कूल में हरपन रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम

0
131
Jind News : इंडस स्कूल में हरपन रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए छात्र।
  • कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणवी संस्कृति की मिली झलक

(Jind News ) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को आठवीं कक्षा के बच्चों द्वारा हरपन विषय पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में एलआईसी एसोसिएशन के सदस्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक रमेश सिंगला ने शिरकत की।

इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, कार्डिनेटर प्रवीन परूथी, स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

पंजाब के गिद्दा में जागो नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा की संस्कृति से परिचित कराते हुए स्वागत गीत, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, हरियाणवी फॉक नृत्य, देशभक्ति समूह नृत्य, भांगड़ा, लोहड़ी नृत्य, हरियाणवी पॉप, खेडन दे दिन चार, गिद्दा आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंजाब के गिद्दा में जागो नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि रमेश सिंगला ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में इस प्रकार की गतिविधियों की अहम भूमिका होती है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के अंदर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती हैं। उन्होंने बच्चों के चहुंमुखी विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को प्रत्येक गतिविधि में भाग लते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए और जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य पथ पर चलना चाहिए।

इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने बच्चों तथा अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिंदगी अवसरों का खेल है, जो व्यक्ति साहस के साथ अवसरों का लाभ उठा कर आगे बढ़ता है, वही सफलता की बुलंदियों को छूता है। आज इंडस के छात्र देश में ही नही, विदेशों में भी अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इस साहस और आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं अनुशासन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : LPG Gas Rule Change : TRAI ने LPG गैस को लेकर कहा, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे नियम