(Jind News) जींद। जिलेभर में शनिवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में जहां भजन कार्यक्रमों तथा यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए। हनुमान गली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह विशाल हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर और गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर जयति-जयति हिंदू महान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान गली स्तिथ हनुमान मंदिर में हवन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इसमें सैंकड़ों संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। अतुल चौहान ने बताया कि यह हनुमान मंदिर स्व. मास्टर सुशील चौहान ने अपने हाथों से बनाया था। यहां स्थित हनुमान की विशाल प्रतिमा पूरे भारत की सबसे बड़ी मिट्टी की मूर्ति है। इसको मिट्टी व गंगाजल से बनाया गया है। पूरे हिंदुस्तान में इतनी बड़ी मिट्टी की मूर्ति कहीं नही है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां सबकी मन्नतें पूरी होती हैं।
यह पवित्र स्थान हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। जिसके कारण हर रोज यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। दुकानदारों ने अपनी पूरी सेवाएं भंडारे में दी। बाद में शहर के मुख्य बाजारों में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अलग-अलग धार्मिक झांकियां दर्शाई गई। वहीं गोहाना रोड पर दुकानदारों द्वारा हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा सभी दुकानदारों ने एकसाथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।
Jind News : खून से लथपथ शव बरामद, नही हुई शिनाख्त