(Jind News)जींद। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता की जांच वाली मोबाइल वैन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी जगदीप दलाल व संजीव कुमार ने सोमवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर  पेयजल की जांच करेगी।इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना, जिला जींद केमिस्ट विरेंद्र कुमार, कनिष्ट अभियंता सचिन कुमार, मोबाइल वैन कैमिस्ट उज्ज्वल कुमार, खंड समन्वयक दिनेश मलिक, सुरेंद्र नरवाल, बलवान आर्य, ईश्वर लोहान, कुशल शर्मा, सुरेंद्र दुग्गल, सोमलता सैनी, सुपरवाइजर राजेश कुमार, मोबाइल वैन ड्राइवर सेवानंद सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक जिला में रहेगी वैन

कार्यकारी अभियंता जगदीप दलाल व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेशभर के जिलों में मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर मौके पर ही पेयजल की केमिकल जांच करवाई जा रही है ताकि सभी को स्वच्छ जल उपलबध हो सके। इसी कड़ी में जिला जींद में पहुंची मोबाइल वैन एक जुलाई से 31 अगस्त तक जिला की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर पानी की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पानी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए इसकी गुणवत्ता काफी मायने  रखती है। जल जीवन मिशन व जल शक्ति अभियान के तहत यही संदेश जिला प्रशासन व विभाग के द्वारा लगातार आमजन तक पहुचाया जा रहा है।

मोबाइल वैन भी इसी कार्य को पूरा करेगी। इस वैन में आधुनिक उपकरण हैं, जिसके द्वारा गांव में पानी की गुणवत्ता मौके पर ही पानी जांच करके की जा सकती है। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना व जिला केमिष्ट विरेंद्र कुमार ने बताया कि वैन का मुख्य उद्देश्य आमजन को पीने के पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। यह एक चलती-फिरती पानी जांच करने की लैब है, जो दूर दराज के इलाकों में सबसे उपयोगी साबित होती हैं। इसके साथ ही महामारी व आपतकाल की स्थिति पैदा होने पर यह मोबाइल वैन गांव में कुछ समय तक स्टेशन लैब के रूप में भी स्थापित की जा सकती है। मौके पर ही पानी के सैंपल चैक करने से ग्रामीणों का विश्वास विभाग पर बढेगा। सोमवार को मोबाइल वैन द्वारा गांव हैबतपुर, खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, श्रीरागखेड़ा, शाहपुर, कंडेला व जीवनपुर में जाकर पेयजल की जांच की गई व मौके पर ही ग्रामीणों को पेयजल की जांच रिपोर्ट दिखई गई।