Jind News : पोतियों के गोल्ड मेडल जीतने पर दादा आयोजित किया प्रीतिभोज का आयोजन

0
211
Grandfather organized a banquet when his granddaughters won gold medals
शुद्ध रसोई में खाना परोसते हुए डीएसपी अमित

(Jind News) जींद। पोतियों के नेशनल प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर भौंगरा गांव के सरपंच रहे प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश भौंगरा ने प्रीतिभोज का आयोजन किया। प्रीतिभोज में पहुंचे लोगों ने देशी घी का स्वाद चखा। कार्यक्रम में एडीसी हरीश वशिष्ठ को आना था लेकिन वो आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के चलते अपने प्रतिनिधि के रूप में बीडीपीओ उचाना शमशेर नैन को भेजा। डीएसपी नरवाना अमित भाटिया, थाना प्रभारी पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे।

शुद्ध रसोई में आयोजित हुआ प्रीतिभोज

नागरिक अस्पताल के सामने पिछले दो वर्षों से प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा संचालित शुद्ध रसोई में मुफ्त दोपहर का खाना खिलाया जाता है। ओमप्रकाश शर्मा द्वारा पोतियों के गोल्ड मेडल जीतने पर विशेष प्रीतिभोज का आयोजन करते हुए देशी घी का हलवा बनवाय गया। भौंगरा ने कहा कि पोती रिद्धिका, विद्धिका पर गर्व है जिन्होंने नेशनल स्तर पर किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की तरफ से खेलेंगी। बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। निरंतर पोतियों को वो प्रोत्साहित करते रहते है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल के सामने शुद्ध रसोई शुरू की गई है जहां पर मुफ्त दोपहर का भोजन मिलता है। नागरिक अस्पताल में आने वले मरीजों, मरीजों के साथ आने वालों के साथ-साथ उपमंडल कार्यालय में अपने काम से दूर-दराज से आने वाले लोग शुद्ध रसोई में दोपहर को भोजन करते है। हर रोज करीब 500 तक नागरिक भोजन करते है।

बेटी नहीं बेटों से कम

अमित भाटिया ने रिद्धिका, विद्धिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी किसी क्षेत्र में बेटे से कम नहीं है। समाज सेवी ओमप्रकाश भौंगरा द्वारा जो शुद्ध रसोई शुरू की है वो भी सराहनीय है। यहां पर दोपहर को भोजन नागरिक अस्पताल, उपमंडल कार्यालय के साथ-साथ बस स्टैंड पर आने वाले लोग कर सकते है। अन्न से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। इस मौके पर मा. रामप्रसाद, रामचंद्र अत्री, रामकुमार घोघडिय़ा, सोमदत्त थुआ, देशराज खरकभूरा, ऋषिराम डूमरखा, अनिल शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, सुभाष गौतम, मा. सतीश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा