Jind News : गांवों और शहरों में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

0
174
Grand tricolor procession taken out in villages and cities
शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते हुए डीसी  मोहम्मद इमरान रजा।

(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में रविवार को डीआरडीए में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीआरडीए से गोहाना रोड शहीदी स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने उपरांत यात्रा का समापन हुआ। यात्रा का आगाज देशभक्ति गीतों के साथ हुआ। इसके बाद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अगुवाई में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा को और भव्य स्वरूप दिया। तिरंगा में वंदे मातरम व भारत माता की जय के साथ उद्घोष कर रहे थे, जिसने पूरे माहौल को और भव्य रूप दे दिया।

उपायुक्त ने अपने देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की

इस यात्रा के दौरान आम जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह कारवां नागरिक अस्पताल, राजकीय महिला महाविद्यालय, लघु सचिवालय के सामने से होते हुए शहीदी स्मारक पहुंचा। जहां उपायुक्त ने अपने देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने स्वतंत्रता दिवस को एक विशेष दिन बताते हुए कहा कि आज हमें देश के प्रति अपने प्रेम एवं देशभक्ति को महसूस करने की आवश्यकता है। इसलिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ताकि आने वाली पीढिय़ां भी इससे प्रेरित हो और इस इस यात्रा के दौरान गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि आजादी हमें मुफत में नहीं मिली है। कई क्रांतिकारियों एवं वीर जवानों ने अपना बलिदान देकर इस देश को खड़ा किया है। उन सभी के बलिदानों को महसूस करने मात्र की आवश्यकता है। उन्होंने स्वतंत्रता के इस पावन अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी जिला वासियों से पेड़ लगाने का भी आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश को आर्थिक व सामाजिक तौर पर पूर्ण विकसित करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना है। तिरंगा यात्रा में जिला परिषद की सीईओ डा. किरण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलोचना कुंडू,  जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर,  वर्कर, हैल्पर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

गांवों में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला जींद के प्रत्येक गांव में ग्रामवासियों एवं शहर में नगरवासियों की भागीदारी से 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा देशभक्ति के नारों एवं गीतों के साथ पूरे गांव का चक्कर लगा कर गांव के गौरवपट्ट पर आकर संपन्न हुई। ग्रामवासियों ने गांव में बने शहीदी स्मारक स्थलों पर अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी, आंगनबाड़ी वर्कर्स, भूतपूर्व सैनिकों, स्कूली बच्चों आदि को शामिल किया गया। ग्राम पंचायत की तरफ  से सभी को तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 14 अगस्त तक जींद जिला के हर गांव में जनसहभागिता से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मचारी मांगों को लेकर 17वें दिन भी डटे रहे हडताल पर