Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

0
94
Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
नृत्य की प्रस्तुति देते हुए बच्चे।
  • छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य कोशल से मोहा सबका मन

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंडस निदेशक सुभाष श्योराण, निदेशिका रचना श्योराण, प्राचार्या अरुणा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से की गई। ग्रेजुएशन डे पर पेरेंट्स बहुत उत्साहित रहे।

विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

कन्वोकेशन ड्रेस में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ डिग्री प्राप्त की। उन्हीं विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।  निदेशक सुभाष श्योराण ने इस अवसर पर बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह ग्रेजुएशन केवल एक कक्षा पास करने का संकेत नही है बल्कि यह हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ता हुआ एक महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि यह नन्हे सितारे इसी तरह शिक्षा के नए आयाम छूते रहें।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या अरुणा शर्मा ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों को भी आदर्श बन कर बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए। जिससे वे संस्कारी बन सके। अंत में मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी व निमंत्रित प्राधिकारियों और सभी अभिभावकों को उनकी उपस्थिति व उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : शहीदों तुम्हारी आज फिर महसूस होती है जरूरत