Jind News : बिना शर्त के एक्सग्रेशिया नीति को लागू करे सरकार

0
62
Jind News : बिना शर्त के एक्सग्रेशिया नीति को लागू करे सरकार
बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी नेता। 
  • सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर जताया रोष

(Jind News) जींद। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कन्वेंशन रोडवेज के पुराने बस अड्डा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान संजीव ढांडा ने की व संचालन जिला सचिव रमेश अत्री ने किया। कन्वेंशन मे नगर पालिका, मैकेनिकल, बिजली, हैल्थ, वन मजदूर, फायर,  सीटू व रिटायर कर्मचारी संघ से कर्मचारी उपस्थित हुए।

केंद्र सरकार की तर्ज पर जनविरोधी नीतियों को तेज गति से जारी रखा

मुख्य वक्ता के तौर पर राज्यप्रधान धर्मबीर फोगाट व बिजली के राज्य प्रधान सुरेश राठी व सुनीता कालीरामणा स्टेट चैयरमैन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मजदूर,  कर्मचारियों व मेहनतकश तबके की अनदेखी की है और केंद्र सरकार की तर्ज पर जनविरोधी नीतियों को तेज गति से जारी रखा है।

जिसके कारण लगातार महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ा है और अपने चहेतों को सर्वजानिक छेत्र मे लूट की खुली छूट दी है। बिजली के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली,  वेतन विसंगतियां दूर करने, बिना शर्त के एक्सग्रेशिया पॉलिसी लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को भी इसमें मर्ज करने, दो लाख खाली पदों पर स्थायी भर्ती करने, महंगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोत्तरी करने, ठेका प्रथा व कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को भंग करने निजीकरण पर रोक लगा के जनहित मे सरकारी विभागों का विस्तार करने आदि मांगो को पूरा किया जाए।

सरकार मांगों को पूरा करने की बजाए आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। इस अवसर पर दीनानाथ, अजय यादव, विजेंद्र कालिया, कर्ण भाटी, नीरज भुक्कल, सन्नी पटवारी, धर्मबीर भम्भेवा सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें : Jind News : मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता लेने की प्रक्रिया हुई सरल