- खरीद कार्य शुरू होने से किसानों ने ली राहत की सांस
(Jind News) जींद। अलेवा अनाज मंडी में धान की पीआर किस्म की सरक ारी खरीद एजेंसी द्वारा सरकारी खरीद शुरू कर दी है। मंडी में सरकारी एजेंसी फु ड सप्लाई द्वारा लगभग पांच हजार क्विंटल धान की पीआर किस्म की सरकारी खरीद की गई है। धान की पीआर किस्म की सरकारी खरीद शुरू होने से पिछले कई दिनों से मंडी में अपनी पीआर धान की फ सल बेचने आए किसानों को राहत मिली है।
अलेवा अनाज मंडी में धान की पीआर किस्म की फ सल बेचने आए किसान साहिल, बीरबल, जगमाल, सुरता, राममेहर, बनी सिंह, रामकरण, कृष्ण व सुंदर ने बताया कि धान की पीआर किस्म की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसान परेशान हो रहे थे। सरकारी खरीद न होने के कारण किसान रातभर मंडी में रहकर अपने पीले सोने की रखवाली करने को विवश थे।
सरकारी एजेंसी द्वारा धान की पीआर किस्म की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को काफ ी हद तक राहत मिली है।। अलेवा मार्केट कमेटी के सचिव विकास ढिल्लों ने बताया कि मंडी में धान की आवक तेज होने के बाद मंडी में फ सल डालने के लिए जगह कम पड़ गई थी, लेकिन वीरवार को सरकारी खरीद एजेंसी फु ड सप्लाई द्वारा सरकारी खरीद शुरू करने से किसानों, आढ़तियों के अलावा कमेटी के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एसडीएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरी