- रागिनी में प्रथम राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाना रहा
(Jind News) जींद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी में जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को कक्षा 9वीं से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। दूसरे दिन का जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्माए प्राचार्य नरेंद्र खटकड़ ने शुभारंभ किया। अंग्रेजी प्रवक्ता सीमा मलिक ने कार्यक्रम समन्वयक के रूप में निर्देशन किया। प्राचार्य डा. वजीर दलाल, प्राचार्य यशवीर, प्राचार्य नरेंद्र सिंगला ने कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में अपनी शिरकत की। कार्यक्रम में जिला भर से 80 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।
रागिनी में प्रथम राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाना, द्वितीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी जींद ने प्राप्त किया। नाटक में प्रथम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा रहा। नृत्य में प्रथम आरोही मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घसो रहा। इसी प्रकार एकल नृत्य में प्रथम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमतान रहा। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सतीश शर्मा और हिंदी प्राध्यापक सुनील शर्मा ने किया। अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनील गर्ग, अवार्डी प्रवक्ता डा. बजरंग, प्रवक्ता डा. ललित, प्रवक्ता सुमन सहारण, प्रवक्ता सविता, मुख्याध्यापक अशोक, मुख्य शिक्षक मोहन लाल, कलाकार शीलू, स्वीटी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Jind News :डेंगू व मलेरिया के मामले सामने आने पर डिप्टी सीएमओ ने किया कालोनियों का दौरा