(Jind News) जींद। जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों, आढ़तियों व मिलरों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने सख्त निर्देश दिए कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी नही आने दी जानी चाहिए। मंडी में किसानों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था अच्छे तरीके से होनी चाहिए। अगर इस मामले में किसी तरह की कोई कोताहि बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सीएम द्वारा सभी नवनियुक्त विधायकों से कहा गया था कि अपने-अपने हलके में मंडी में जाकर धान खरीद का जायजा लें। इसी के तहत वो अनाज मंडी पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि जो भी धान मंडी में आया है वो, एमएसपी पर ही खरीदा जाए। धान की समस्या को लेकर अधिकारियों, मिलर्स से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सब एक दूसरे का सहयोग करें और किसानों को अपनी धान फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। सही तरीके से और एमएसपी पर धान की खरीद की जाए ताकि किसानों को धान के सही रेट मिल रहे हैं।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जनता ने हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बना कर हैट्रिक लगा दी है। सरकार जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने का काम पहले की तरह कर रही है। सबको साथ लेकर पंक्ति के अंतिम छौर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। सरकार द्वारा जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। जींद के विकास का पहिया पहले की तरह ही इस बार भी चौगुणी गति से घूमेगा। इस मौके पर उनके साथ डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम विरेंद्र सहरावत, मंडी सके्रटरी, संजय धवन, अनिल सैनी, कृष्ण अहलावत, बबलू गोयल, कुलदीप सिहाग, सुनील वशिष्ठ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उचाना से विधायक बनने के बाद देवेंद्र अत्री ने नई अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा किया। सभी अधिकारियों सहित उचाना एसडीम डा. किरण मौजूद रही। यहां नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र अत्री ने आढती एसोसिएशन और धान मिलर्स से बातचीत की। देवेंद्र अत्री ने कहा कि धान का सीजन है और एमएसपी पर ही धान खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि धान की समस्याओं को लेकर अधिकारियों, मिलर्स, सब एक दूसरे के सहयोग बनाए हुए हैं।
सही तरीके से और एमएसपी पर धान की खरीद की जा रही है और किसानों को धान के सही रेट मिल रहे हैं अभी यहां पर दो मिलर हैं। और हमारे ऊपर अधिकारियों से बातचीत हुई है। हमने चार मिलरों की ओर मांग की है । यहां पर ओर मिल हो और धान की पूरी खरीद हो सके। वहीं नरवाना में विधायक कृष्ण बेदी ने भी मंडी में खरीद कार्य का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्यकर्मियों ने ईगराह में किया रैपिड फीवर मास सर्वे
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…