Jind News : क्रीमी लेयर की मांग को सरकार ने पूरा किया :  सुमन सैनी

0
229
Government fulfilled the demand of creamy layer: Suman Saini
कार्यक्रम में भाग लेती मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी।
(Jind News) जींद। ओबीसी समाज ने शहर के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी का सम्मान समारोह किया। यह सम्मान समारोह क्र ीमीलेयर की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने पर किया गया। इसमें ओबीसी समाज के लोगों ने शिरक्त कर सुमन सैनी का आभार जताया।
 इसमें सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी समाज की क्रीमी लेयर की पुरानी मांग थी। अब इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। क्र्रिमीलेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख करना नायब सरकार की पिछड़ा वर्ग को नायब सौगात है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की वर्षों पुरानी मांगों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 23 जून को मंजूर कर ओबीसी वर्ग का दिल जीतने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने जहां क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाई, वहीं विशेष भर्ती अभियान द्वारा ओबीसी श्रेणी की रिक्त पड़ी सीटों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की घोषणा की है।
ओबीसी वर्ग के छात्रों को 12 हजार से 20 हजार रुपये की छात्रवृति देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य की अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं के सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये आंबटित कर सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक किया है। इस अवसर पर पांचाल समाज, कुम्हार समाज व जांगड़ा समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन अनुराधा सैनी, ज्वाहर सैनी, राजेश सैनी बनियाखेड़ा मौजूद रहे।