Jind News : जींद से खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

0
64
Jind News : जींद से खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
जींद बस अड्डा।
  • रेलवे विभाग पांच से लेकर 12 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन
  • अभी जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन नही

(Jind News) जींद। जींद से खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की मांग पर पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाई चलाई जाएगीए जिसमें जींद के यात्री भी खाटूश्याम दर्शन के लिए जा सकेंगे। अभी जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन नही है। जींद के यात्रियों को खाटूश्याम जाने के लिए रोहतक से ट्रेन पकडऩी पड़ती है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे। जिसमें से 16 साधारण श्रेणी और दो गार्ड श्रेणी के डिब्बे हैं। ट्रेन नंबर 09727 मदार (अजमेर कुरुक्षेत्र स्पेशल मेला ट्रेन) मदार से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।

जो किशनगढ़,  नरैना, फुलेरा, रेनवाल के रास्ते 11 बजकर 35 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद श्रीमाधोपुर, कांवट, डाबला, निजामपुर,  नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर और रोहतक के रास्ते शाम पांच बज कर सात मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां चार मिनट ठहराव के बाद नरवानाए कैथल होते हुए रात लगभग पौने आठ बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।

रींगस उतर कर यात्री खाटूश्याम जा सकते

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09728 कुरुक्षेत्र-मदार अजमेर कुरुक्षेत्र से रात नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। जो कैथल, नरवाना होते हुए रात 11 बजकर 12 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, होते हुए सुबह चार बजकर 46 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। रींगस उतर कर यात्री खाटूश्याम जा सकते हैं। रींगस में पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रेनवाल, नरैना, किशनगढ़ के रास्ते मदार सुबह आठ बजे पहुंचेगी।

दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन नहीं है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सांसद नवीन जिंदल के पीए से मिले थे और खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। सांसद ने एसोसिएशन के आग्रह को स्वीकार किया और सांसद के प्रयास से यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जिससे जींद के यात्री भी खाटूश्याम के दर्शन कर सकेंगे।

पत्र देखकर किया जाएगा पता

रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि स्पेशल मेला ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे की ओर से पत्र आया है। पत्र देखकर पता सही रूप से बताया जा सकेगा। अगर खाटूश्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलती है तो यात्रियों को इसका फायदा होगा। सूचना मिलने पर ट्रेन चलने के बारे में यात्रियों को अवगत करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : महिलाओं को इसी बजट सत्र के बाद हर महीने 2100 रुपये मिलने शुरू होंगे : नायब सैनी