• धान बिक्री को सुचारू रूप से चालू करने के लिए मीलरों के साथ हुई बैठक
  • पराली को जलाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • पटाखें बेचने और रखने वालों के खिलाफ  प्रशासन सख्त

(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में धान की फसल लेकर आने वाले किसानों की फसल की तुरंत खरीद करवाना सििुश्चत करें और बिक्री होने के तुरंत बाद फसल का उठान करवाएं ताकि सभी मण्डियों में खाली स्थान रह सके। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि धान बिक्री को सुचारू रूप से चालू करने के लिए सभी मीलरों के साथ बैठक करें और मीलरों को आने वाली समस्या का तुरंत समाधान करवाएं ताकि सभी मीलर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें।

सभी उच्च अधिकारी प्रदेश की प्रत्येक मंडी का दौरा करेंगे

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसान ने गुरूवार को धान खरीद सीजन की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी उच्च अधिकारी प्रदेश की प्रत्येक मंडी का दौरा करेंगे और वहां देखेंगे कि फसल खरीद व उठान को लेकर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही। इसके अलावा मुख्य सचिव ने पराली जलाने को रोकने व पटाखों की बिक्री व प्रयोग पर पाबंधी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की।

वीसी के उपरांत उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कहीं पर धान फसल के अवशेष व पराली की आगजनी की घटना नहीं होनी चाहिए अगर कहीं भी आगजनी की सूचना आई तो जिला, तहसील, ब्लॉक तथा गांव स्तर पर बनाई गई कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ  कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान फसल के अवशेषों के प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा दी जाने वाली एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता के बारे में किसानों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सके और जिला में आगजनी की घटना न हो। उपायुक्त ने कहा कि दीपावली पर होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पटाखें बेचने और रखने पर पाबंधी लगाई है। उन्होंने कहा कि जिला में अगर कोई व्यक्ति पटाखें बेचता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक गिरीश नागपाल,  डीएफएससी राजेश कुमार आर्य एवं संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : पराली प्रबंधन जागरूकता वाहन को किया रवाना