Jind News : आंगनबाड़ी में फटा गैस सिलेंडर, बडा हादसा टला

0
91
Jind News : आंगनबाड़ी में फटा गैस सिलेंडर, बडा हादसा टला
वह आंगनबाड़ी जहां सिलेंडर फटा।
  • घटना के दौरान दर्जनभर बच्चे खेल रहे थे आंगनबड़ी के आंगन में, पुलिस कर रही जांच

(Jind News) जींद। गांव मनोहरपुर में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब आंगनबाड़ी में बच्चों का खाना तैयार करने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नही हुआ। घटना के दौरान दर्जनभर बच्चे बाहर आंगन में खेल रहे थे। जबकि हैल्पर चूल्हा जला कर बाहर बच्चों के पास आ गई थी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

खाना बनाने वाले कमरे में जोरदार धमका

गांव मनोहरपुर पंचायत घर के पास बनी आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए खाना तैयार करने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना के दौरान आंगनबाड़ी हैल्पर गैस चूल्हे पर सब्जी रख कर बाहर आंगन में खेल रहे दर्जनभर बच्चों के पास आ गई। आंगनबाड़ी वर्कर अंजू भी उस दौरान बाहर बैठी थी। उसी दौरान खाना बनाने वाले कमरे में जोरदार धमका हुआ। खाना बनाने का सामान बाहर जा गिरा।

वहां रखा राशन भी काफी दूर तक बिखर गया। धमका के साथ आंगनबाड़ी वर्कर, हैल्पर  तथा दर्जनभर बच्चे बाहर गली में आ गए। धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग तथा बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए और आंगनबाडी में मौजूद बच्चों हैल्पर, वर्कर को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। गैस सिलेंडर को चार दिन पहले की लगाया गया था।

आंगनबाड़ी में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित

आंगनबाडी वर्कर मंजू ने बताया कि अंदर बच्चों के लिए खाना तैयार हो रहा था। वह बच्चों के साथ बाहर आंगन में थी। हैल्पर गैस चूल्हे पर खाना बनना छोड़ कर बाहर आंगन में ही आई थी कि उसी दौरान जोरदार धमका हुआ। जिसके साथ कमरे से आग की लपटें भी बाहर निकली। उन्होंने आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चों समेत सभी के सुरक्षित होने पर भगवान का शुक्रिया जताया। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

यह भी पढ़ें : Jind News : कालवा में नाबालिग लड़की बची बालिका वधु बनने से