• चौथी मैरिट लिस्ट में 212 सीटें हुई अलॉट

(Jind News) जींद। राजकीय औद्यौगिक संस्थान में रिक्त सीटों पर दाखिला प्रक्रिया लगातार जारी है। मंगलवार को दाखिले के लिए चौथी मैरिट लिस्ट चस्पा की गई। अबतक तीन मैरिट सूची जारी की जा चुकी है। चौथी मैरिट सूची में 213 सीटें अलॉट हुई हैं। आईटीआई में दाखिले को लेकर गत 28 जून से दाखिला प्रक्रिया चल रही है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा तीन मैरिट सूची पहले ही लगा दी गई थी। अब शेष बची हुई सीटों के लिए चर्तुथ मैरिट सूचि जारी कर दी है। चर्तुथ मैरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच व दाखिला प्रक्रिया 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होंगे और छह अगस्त तक ऑनलाइन फीस भरी जाएगी। विभिन्न 25 व्यवसाय में उच्चतम मैरिट 105 प्रतिशत पर व न्यूनतम मैरिट 50 प्रतिशत पर रही है।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत