Jind News : भाजपा नेता के रिश्तेदारों पर हमला करने का चौथा आरोपित काबू

0
80
Jind News : भाजपा नेता के रिश्तेदारों पर हमला करने का चौथा आरोपित काबू
पुलिस गिरफ्त में चौथा आरोपित अमरजीत।
  • हमलावरों को करवाया था अवैध असलहा उपलब्ध

(Jind News) जींद। शिव कालोनी में भाजपा नेता के रिश्तेदारों पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा करने, फायर कर महिला को घायल करने पर पुलिस ने चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव डूमरखां कलां निवासी अमरजीत के रूप में हुई है। अमरजीत ने मुख्य आरोपित अंश को अवैध असलहा उपलब्ध करवाया था। इससे पहले पुलिस इस मामले में गांव रामराये निवासी अमरजीत, शिव कालोनी निवासी अंश व प्रवीण को गिरफ्तार कर चुकी है।

न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रवि ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत आठ मार्च को शिव कालोनी निवासी अंश व उसके भाई हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा सहित तीन-चार अन्य लड़कों ने तेज बाइक चलाने से रोकने की रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की थी। शनिवार को वह तथा उसका भाई नरेंद्र शर्मा (भाजपा कार्यालय प्रभारी) घर पर बैठे हुए थे।

निशाना चूक जाने के कारण मां घायल

उसी दौरान अंश उर्फ लक्की शर्मा व उसके तीन-चार अन्य दोस्त रिटीज गाड़ी में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने फायर भी किए लेकिन निशाना चूक जाने के कारण फायर का छर्रा उसकी माता अर्चना शर्मा (47) को जा लगा। जिसमें उसकी मां घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर अंश शर्मा अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया था।

पुलिस ने रवि की शिकायत पर अंश, हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा के खिलाफ हत्या करने का प्रयास, धमकी देने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपित गांव डूमरखां कलां निवासी अमरजीत को गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित अंश से पूछताछ करने पर ताया कि वारदात में प्रयोग किया गया पिस्तौल अमरजीत वासी डूमरखां कलां से लेकर आया था। जिस पर पुलिस ने आरोपित अमरजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : PPF : 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर के साथ ,निवेश के किये PPF एक अच्छा विकल्प