• सफीदों के हाट रोड पर दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

(Jind News) जींद। सफीदों स्थितहाट रोड पर स्कूटी सवार युवक ने एक व्यक्ति को पंैशन कार्यालय का रास्ता पूछने के बहाने उससे अपने साथियों के साथ मिल सोने की अंगूठी छीन ली। शहर थाना सफीदों पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ छीना झपटी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सिंगलपुरा कालोनी निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साइकिल पर सवार होकर मजदूरी पर गांव सिंघपुरा जा रहा था। हाट रोड पर पहुंचते ही स्कूटी सवार युवक ने पैंशन बनाने के कार्यालय के बारे में पूछा। फिर उसकी पैंशन बनी होने के बारे में पूछा। जिसके बाद दो युवक पैदल वहां पर आए। जिसके बाद दो आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और एक युवक ने उसकी उंगली से सोने की अंगूठी निकल ली।

पुलिस मौके पर पहुंच गई

जिसके बाद स्कूटी सवार युवक हाट रोड की तरफ भाग गया। जबकि दो युवक बाइक के साथ खड़े अपने साथी के साथ शहर की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने संदिग्ध युवकों की धरपकड़ के लिए अभियान भी चलाया लेकिन युवकों का कोई सुराग नही लगा।

शहर थाना सफीदों पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि सीसी टीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें : GST Fraud Alert : अब जीएसटी की चोरी करने वालो पर कसा जायेगा शिकंजा , ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ सिस्टम तैयार