Jind News : हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चार खिलाडय़िों ने पदक जीते

0
115
Jind News : हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चार खिलाडय़िों ने पदक जीते
ओपन हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वालें बच्चों को सम्मानित करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक।

(Jind News) भिवानी। हरियाणा राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 22 से 24 नवम्बर को ओपन हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सिरसा में किया गया। प्रतियोगिता में जिला के 4 बच्चों ने (2 रजत व 2 कांस्य) पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में बाल भवन भिवानी में बच्चों के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा

जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में बाल भवन भिवानी में बच्चों के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बाल भवन ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र के 8 खिलाडय़िों ने भाग लिया। जिनमें से 4 खिलाडय़िों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ।

ओमप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडय़िों ने सब-जूनियर वर्ग में युवराज 50 कि.ग्राम वर्ग में रजत पदक 42 कि.ग्राम वर्ग में शिवम रजत जीता तथा राघव ने 41 कि.ग्राम वर्ग में कांस्य व पंकज 35 कि. ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त महावीर कौशिक ने अपने कार्यालय में इन विजेता बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य कामना की। इस अवसर पर बाल भवन से सुरेश व कोच कुलदीप उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विद्यार्थियों के लिए एक दर्पण की तरह है महापुरुषों की जीवन गाथाएं : चरणदास महाराज