Jind News : बाल श्रम करते हुए चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा

0
62
Jind News : बाल श्रम करते हुए चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा
बाल मजदूरी करते पकड़े गए नाबालिग लड़के।
  • चारों नाबालिग कूडा बीनने का कर रहे थे काम

(Jind News) जींद। जिला पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं गैर सरकारी संगठन एमडीडी ऑल इंडिया ने चार नाबालिग लडक़ों को बाल श्रम करते हुए पकड़ा। मानव तस्कर विरोधी इकाई के इंचार्ज एएसआई संदीप के नेतृत्व में विश्वकर्मा चौक एरिया में चार नाबालिग लडक़ों को कूड़ा बीनते हुए पकड़ा।

इन बच्चों की उम्र आठ से 13 वर्ष के बीच मिली। इन सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण परिषद् के समक्ष पेश किया। इसके बाद जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में काउंसलिंग करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। इस अभियान में जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा, ईएसआई वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, सहायक समन्वयक मनीष,  बिजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सीपीएम रेलवे जंक्शन पर 20 मिनट किया निरीक्षण