(Jind News) जींद। राष्ट्रीय गौशाला धडौली में मां राममूर्ति देवी गो शेड (भवन) का रविवार को शिलान्यास किया गया। इसमें 51 से ज्यादा कन्याओं ने भाग लिया। हालांकि कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को आना था लेकिन उन्होंने सात छोटी कन्याओं से शेड का शिलान्यास करवाने की बात कही। जिस पर कन्याओं से ही शेड का शिलान्यास करवाया यगा। वेदपाल धडौली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर गुरूकुल कालवा के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र, स्वामी नित्यांनद व अनेक साधुओं ने हवन किया। कन्या प्रभाता ने दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद 51 कन्याओं ने ईंट रख कर शिलान्यास किया। ब्रह्मचारी अंकित ने बताया कि यज्ञमुनी की इस गौशाला में 14 वर्ष की तपस्या पूरी हो गई है। अब यह गौशाला दिन-प्रतिदिन उन्नति कर रही है। इस भवन पर 60 से 70 लाख रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा गौशाला की देखभाल को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशन पर रहेगी व्हीलचेयर की सुविधा