Jind News : गुरुद्वारा धमतान साहिब में किया लंगर हाल, काउंटर कड़ा प्रसाद, शेड का शिलान्यास

0
81
Foundation stone of langar hall, counter, kada prasad and shed was laid in Gurdwara Dhamtan Sahib
गुरुद्वारा साहिब में परियोजनाओं का शिलान्यास करते कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंहए संत महापुरुष बाबा अमरीक सिंह।
  • गुरुद्वारा धमतान साहिब में मनाई जाएगी गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 साला शताबदी : जत्थेदार भूपिंदर सिंह

(Jind News) जींद। गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब पातशाही नौवीं धमतान साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह व संत महापुरुष बाबा अमरीक सिंह ने लंगर हालए काउंटर कड़ाह प्रसाद और फसल के लिए शेड का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही कार सेवा शुरु की गई।

जत्थेदार भूपिंदर सिंह, संत बाबा अमरीक सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य परमजीत सिंह मक्कड़, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना,  परमिंदर कौर जींद, सतिंदर सिंह मंटा रसीदां, गुरजिंदर सिंह, अजैब सिंह निम्नाबाद सहित मौजूद संगत ने गुरु चरणों में अरदास की। इसके बाद सभी ने मिल कर निर्माण कार्य के लिए टप्पा लगाया। साथ ही समूह अतिथिगणों ने मिल कर अखंड पाठ साहिब के प्रकाश हित नए कमरे बनाने का भी शिलान्यास किया।

साल 2025 में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 साला शहीदी शताबदी आ रही

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि साल 2025 में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 साला शहीदी शताबदी आ रही है। इस शताबदी को समर्पित गुरमत समागम मनाया जाएगाए जिसकी तैयारियों के मद्देनजर ही बुधवार को गुरुद्वारा साहिब में बड़ा लंगर बनाने, प्रसाद के लिए काउंटर बनाने और बरसात से फसल को बचाने के लिए एक बड़ा शेड बनाने के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य करने के लिए पिछलें दिनों परियोजनाएं तैयार की गई थीए जिन्हें कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्वीकृत्ति दी गई थी।

परिसर में लगेंगी टाइल तैयार की गई है ड्राइंग

प्रबंधन कमेटी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के परिसर में इंटरलाक टाइलें भी लगाई जाएगीं। इन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा कमेटी के जेई जसप्रीत सिंह ड्राइंग तैयार की गई है। जत्थेदार असंध के मुताबिक समागम में सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी, कविशरी जत्थों के साथ गुरबाणी कथावाचक संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगे। हरियाणा कमेटी की बागडोर संभालने के बाद प्रदेश भर में धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड किया गया है। धर्म प्रचार के लिए नाडा साहिब पंचकूला, सिरसा व जिला जींद में सब सेंटर स्थापित किए गए हैं।

कमेटी के प्रधान ने बताया कि कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में तीन मंजिला सराएं बनाई जा रही है। जबकि ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब अंबाला शहर में भी प्रशासनिक भवन, कर्मचारियों के लिए रिहायशी कमरें, आनंद कारज हाल का काम चल रहा है। इस मौके पर गुरलाल सिंह रसीदां, कमेटी के चीफ सेक्रेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : अब विद्यार्थियों की आधार की तर्ज पर बनेगी अपार आईडी