Jind News : राज्यसभा चुनाव को लेकर बोले पूर्व डिप्टी सीएम

0
90
Former Deputy CM spoke about Rajya Sabha elections
उचाना हलके के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

(Jind News ) जींद। पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला वीरवार को उचाना हलके के मखंड, काकड़ोद, झील सहित कई गांव पहुंचे। यहां वो कार्यकर्ताओं से मिले। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जेजेपी को उचाना हलके में मजबूत करने के लिए वो गांव-गांव जा रहे हंै। पत्रकारों से बातचीत में सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 500 रुपये में गैस सिलेंडर 46 लाख परिवारों को दिए जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि घोषणाएं करने में मेरे को लगता है कि नया सीएम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हंै। जिस प्रकार से पिछले साढ़े चार-पांच महीनों की उनकी वर्किंग रही है धरातल पर किसी चीज का सुधार नही हुआ और घोषणाओं की भरमार है। 500 रुपये सिलेंडर की बात की है कम से लागू करेंगे ये बताए। भाजपा इतनी चीजें करना चाहती है तो केंद्र में लागू करें प्रदेश में क्यों देश भर में लागू करें अब तो सरकार केंद्र में उनकी है।

कल से जो घटनाक्रम कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट के साथ हुआ उसके बाद दुख का माहौल पूरे देश में

राज्यसभा सीट को लेकर तारीख तय होने पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल से जो घटनाक्रम कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट के साथ हुआ उसके बाद दुख का माहौल पूरे देश में है। सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है उसको सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान दिया जाएगा। सभी 90 विधायकों से आग्रह करूंगा कि सब मिल कर देश की राज्यसभा में विनेश फौगाट भेज सकें इसके लिए उसे सामूहिक उम्मीदवार बनाया जाए देश की राज्यसभा को लेकर उसकी उम्र पूरी है तो क्योंकि लोकसभा में 25 सालख् राज्यसभा में 30 साल की उम्र जरूर है। ये खिलाडिय़ों का भी सम्मान होगा ये बेटियों का भी सम्मान होगा। पूर्व सीएम मनोहर लाल एवं सीएम नायब सिंह सैनी की कार्यप्रणाली के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मैंने काम नहीं किया है न ही मैंने देखा है न ही विधानसभा का सेशन बुला रहे हैं।

मानसून सेशन तो संसद सेशन शुरू हो चुका है। पता नहीं क्यों सेशन बुलाने में डर रहे हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल के किए काम का यू टर्न मारने का निर्णय शायद नायब सैनी ने ले लिया है। 10 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई। दो फैसले जिनमें एक जूट की फसल है एक भी खेत जूट का हरियाणा में हो तो सीएम सैनी बताए, दूसरी नारियल की फसल। नारियल समुंद्र किनारे होता है। पहला सीएम हरियाणा का होगा, जिसने हरियाणा की धरा पर नारियल बनाने की परियोजना बनाई है। ऐसी दालें जो सीजनली हमारे यहां उग नहीं सकती उनको भी मान्यता दे दी। इससे साफ है कि इन्हें कृषि का पता नहीं है। अब चुनाव से पहले घोषणा मंत्री की तरह घोषणाएं कर रहे है। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखां, बिट्टू नैन, नसीब घसो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Sirsa News : चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में चलाया “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान