• नही मिला दुग्ध डेयरी का लाइसेंस, दूध और घ्ज्ञी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

(Jind News) जींद। गांव राजपुरा भैण स्थित नसीब दुग्ध डेयरी पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेयरी संचालक के पास डेयरी चलाने से संबंधित कोई लाइसेंस नही पाया गया। जिस पर डेयरी संचालक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए नोटिस थमाया गया। इसके साथ ही डेयरी से दूध व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए।

डेयरी में बनाया जा रहा मिलावटी दूध और घी

जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को चेताया कि खाद्य पदार्थों के मामले में लोगों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि राजपुरा भैण स्थित नसीब डेयरी में मिलावटी दूध और घी बनाया जा रहा है। जिसके आधार जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान के नेतृत्व में टीम ने डेयरी पर दबिश दी। टीम ने यहां दूध और घी के सैंपल भरे। सैंपलिंग होती देख डेयरी संचालकों में हडकंप मच गया। खाद्य पदार्थों के लिए संैपल को जांच के लिए लैबोरट्री भेजा गया है।

संैपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में विभाग द्वारा लाई जाएगी। वहीं दुग्ध डेयरी संचालक से जब डेयरी चलाने का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो वो लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। जिस पर टीम द्वारा उसे नोटिस थमाया गया। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने बताया कि मिलावटी दूध व घी की शिकायत मिलने पर डेयरी पर कार्रवाई की गई है।

दूध व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए गए हैं। वहीं संचालक के पास डेयरी चलाने का लाइसेंस नही मिला है। जिस पर उसे नोटिस थमा दिया गया है। डा. योगेश कादियान ने बताया कि सैंपलिंग के पीछे मुख्य कारण लोगों को अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ मिले। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : धान 1121 की आवक अधिक भाव बीते साल से कम