(Jind News)जींद। आईटीआई में दाखिले को लेकर शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सीट अलाटमेंट का मैसेज आया।

तीन जुलाई तक जमा करवानी होगी दाखिला फीस, दो तक दस्तावेजों का सत्यापन

जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया है उन्हें आईटीआई में आकर दो जुलाई से पहले दस्तावेजों की जांच करवानी होगी और विद्यार्थी तीन जुलाई तक अपनी फीस भर सकेंगे। राजकीय आइटीआइ के प्राचार्य अनिल कुमार गाेयल ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में उच्चतम मेरिट लिस्ट 110 प्रतिशत, कंप्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में उच्चतम मेरिट लिस्ट 105, फीटर में 100, स्टेनो हिंदी में 105, रेफ्रिजरेटर एवं एसी तकनीशियन में 102.8, स्टेनो इंग्लिश में 105, मैकेनिक मोटर व्हीकल में 104, इक्लोक्ट्रोनिक मैकेनिक में 110, ड्राफ्ट्समैन सिविल में 100, पेंटर जनरल में 100, मैकेनिकट डीजल डयूल व सेविंग टेक्नोलाजी में उच्चतम मेरिट लिस्ट 105 प्रतिशत तक रही।

राजकीय आइटीआइ में पहली मेरिट लिस्ट में आया 665 विद्यार्थियों का नाम

राजकीय आईटीआई में विभिन्न 25 ट्रेड में निर्धारित 872 सीटों पर पहली मेरिट लिस्ट में 665 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। इसके बाद दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट चार जुलाई को जारी होगी। रिवीजन आफ आप्शन/ परेफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए चार जुलाई से लेकर छह जुलाई तक पोर्टल खुलेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम अाने वाले विद्यार्थियाें के दस्तावेजों की जांच 12 जुलाई तक होगी और फीस भरने का समय 13 जुलाई तक रहेगा।

राजकीय आइटीआई की मेरिट लिस्ट
ट्रेड का नाम -सीट अलाटमेंट -कुल सीटें -उच्चतम लिस्ट -कट आफ मेरिट
इलेक्ट्रिशियन -72-96-110-47
कोपा -44-48-105-56.2
वायरमैन-31-48-99.2-82.8
फीटर-29-48-100-77.4
स्टेनोग्राफर हिंदी-45-48-105-61.6
मैकेनिक डीजल-16-24-97.2-75.4
रेफ्रिजरेटर एवं एसी तकनीशियन-16-24-102.8-82.6
स्टेनोग्राफर इंग्लिश-44-48-105-82.2
मैकेनिक मोटर व्हीकल-17-24-104-78.4
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-33-47-110-84.2
पलंबर-30-48-98-63.6
ड्राफ्ट्समैन सिविल-20-24-100-90.8
मशीनिस्ट-25-48-95.2-54
टर्नर-12-24-95-74.8
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल-16-24-98-76
वैल्डर ड्यूल एच-24-48-98.6-74.6
मैकेनिक ट्रैक्टर-24-48-95.6-68
तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन-16-24-96.6-67.6
ड्रेस मेकिंग-28-48-97-60.4
पेंटर जनरल-12-24-100-62
फिटर डयूल एच-11-24-97.8-64.8
मैकेनिकट डीजल डयूल एच-13-24-105-72
स्यूइंग टेक्नोलॉजी-27-48-105-60.2
वुड वर्क तकनीशियन-23-48-97.6-55.6
जियो इन्फोटिक्स-37-48-95.6-70.6