Jind News : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का पांचवां हरियाणा सम्मेलन संपन्न

0
89
Jind News : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का पांचवां हरियाणा सम्मेलन संपन्न
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ता।
  • 12 अप्रैल को पानीपत में शिक्षा मंत्री आवास पर होगा मास डेपुटेशन कार्यक्रम

(Jind News) जींद। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का पांचवां हरियाणा सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रधान राजरानी, महासचिव जय भगवान और कोषाध्यक्ष सत्यवान को मनोनित किया गया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि मिड डे मील वर्कर्स की मांगो को लेकर 12 अप्रैल को पानीपत में शिक्षा मंत्री के आवास पर मास डेपुटेशन का कार्यक्रम होगा। वहीं यूनियन ने 20 मई को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस दिन कोई भी मिड डे मील वर्कर खाना नहीं बनाएगी। हड़ताल करके प्रदर्शनों में शामिल होगी।

सरकार सार्वजनिक शिक्षा के मौजूदा ढांचे को समाप्त करना चाहती : जयभगवान 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयभगवान ने कहा कि सरकार सार्वजनिक शिक्षा के मौजूदा ढांचे को समाप्त करना चाहती है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री चिराग योजना के नाम पर सरकारी स्कूलों पर ताला लगवाना चाहते हैं। उन्हें यह योजना तुरंत बंद करनी चाहिए जो सरकारी स्कूलों से बच्चे निकल कर निजी स्कूलों में डलवा रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले बढ़ें, यह प्रयास हो एमर्ज स्कूलों करना ओर बंद करना बंद हो।

उन्होंने कहा कि केंद्र ओर राज्य के बजट में मिड डे मील वर्कर्स के लिए एक भी रुपया नहीं बढ़ाया गया है यह बेहद खराब बात है। न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये हो, वेतन 12 महीने मिले, रिटायरमेंट लाभ दो लाख रुपये हो। वर्दी भत्ता दो हजार रुपये किया जाए।  नौकरी स्थायी हो। सम्मेलन को अमिता, नीलम, सुशीला, संजीव ढांडा, सतवीर खरल, संदीप जाजवान आदि ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : jind News : राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने किया बिच्छू नाटक का मंचन