- मनमर्जी से लेबर रूम छोड़ रहे कर्मचारी
- अधिकारियों की मिलीभगत से पीएचसी से नदारद हो रहे कर्मचारी कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से कर्मचारियों के लिए आने-जाने का कोई समय निर्धारित नही है। कर्मचारी बेखौफ होकर लेबर रूम जैसे अति संवेदनशील एरिया को छोड़ कर नदारद हो रहे हैं। कर्मचारियों की इस लापरवाही का खामियाजा आमजन तथा गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।
ऐसा ही नजारा शुक्रवार को पीएचसी नगूरां के लेबर रूम में देखने को मिला, जहां पीएचसी प्रभारी की बिना परमिशन के लेबर रूम जैसे अतिसंंवेदनशील एरिया को छोड़ कर एक महिला कर्मचारी डेपूटेशन पर अन्य सीएचसी पर गई एक महिला कर्मचारी के भरोसे पर छोड़कर नियमों के विपरित पीएचसी के बाहर अपने कामों में व्यस्त दिखाई दी।
हालांकि नगूरां पीएचसी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। नगूरां तथा आसपास गांव के ग्रामीण मनोज, राजेश, जोगिंद्र, विकास, चरण सिंह के अलावा पंच सुदेश, भूप सिंह आदि ने बताया कि प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने ने करीब दस वर्ष पूर्व नगूरां गांव में पीएचसी के निर्माण करवाने की घोषणा की थी।
पीएचसी में कई बार मरीजों तथा स्टाफ मेंं आपस में कहासुनी भी देखने को मिली
इसी घोषणा के चलते स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत की मांग पर नगूरां गांव मेें पीएचसी के निर्माण के साथ-साथ मार्च 2024 मेें डिलीवरी हट की स्थापना कर दी लेकिन पीएचसी डिलीवरी हट की शुरूआत के साथ ही विवादों में आ गई। इसके लिए पीएचसी में कई बार मरीजों तथा स्टाफ मेंं आपस में कहासुनी भी देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि पंचायत शुरू से ही लेबर रूम में तैनात स्टाफ की कार्यप्रणाली क ा विरोध भी करती आ रही है लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले को लेकर पंचायत की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से कर्मचारी बेखौफ होकर पीएचसी से समय से पहले नदारद हो रहे हैं। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में आ सकती है।
पीएचसी प्रभारी के मामला संज्ञान में आने के बाद मचा हड़कंप
जैसे ही शुक्रवार को बिना परमिशन के कर्मचारी द्वारा नगूरां पीएचसी में लेबर रूम छोडऩे की सूचना पीएचसी प्रभारी डा. राम के पास पहुंची तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में कर्मचारियों का लेबर रूम छोड़ कर गई महिला कर्मचारी के पास फोन जाने का सिलसिला शुरू हो गया।
इसी सिलेसिल के मध्यनजर फिर से पीएचसी में कर्मचारियों के आने तथा जाने का काम शुरू हो गया। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के विरोध तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।
मामला गंभीर, मांगा स्पष्टीकरण : डा. राम
नगूरां पीएचसी प्रभारी डा. राम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पीएचसी के लेबर रूम में तैनात एक महिला कर्मचारी उनकी बिना परमिशन के लेबर रूम को छोड़ कर अपने निजी काम लिए दूसरी स्टाफ नर्स के यहांं डयूटी न होने के बावजूद उसको लेबर रूम में छोड़कर कहीं बाहर चली गई।
लेबर रूम अतिसंवेदनशील एरिया होता है। ऐसी लापरवाही गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में डाल सकती है। इसके लिए दोनो स्टाफ नर्सो से बिना परमिशन के लेबर रूम छोडऩे तथा आने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
पंचायत कभी भी बड़ा निर्णय ले सकती है : कुलदीप
नगूरां गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी पंचायत की बातों को अनसुना करने के अलावा गंभीर नहीं है।
इसके लिए जल्द गांव के लोग पीएचसी को ताला लगाने तथा अनिश्चिकालीन धरने के लिए मजबूर होगें। अब स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को सोचना है कि वो क्या करवाना चाहते हैं। इसके लिए पंचायत कभी भी बड़ा निर्णय ले सकती है।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीएम फ्ंलाइंग ने नई अनाज मंडी में मारा छापा