Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर

0
194
Fear of accident due to stray animals fighting among themselves on the road
रजबाहा रोड पर आपस में भिड़ते हुए बेसहारा पशु।

(Jind News) जींद। इन दिनों शहर में बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ रही है। हादसा होने का डर भी राहगीरों, वाहन चालकों को है। बाजारों, सड़कों पर बेसहारा पशु आपस में लड़ते रहते है। कई बार तो बड़ी मुश्किल से आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं  को दूर किया जाता है। नपा प्रशासन ने कुछ महीने तो पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला छोड़ा गया था। अब काफी दिनों से इन पशुओं को नहीं पकडऩे से संख्या निरंतर बढ़ रही है। कुरूक्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को गाय ने अपने सींगों से पटक पटक कर मारा डाला।

ऐसी घटना की पुनावर्ती किसी दूसरी जगह नहीं हो इसको लेकर लोगों द्वारा नपा प्रशासन से दोबारा से फिर बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। रामदिया, बलजीत, सतीश, आकाश ने कहा कि दिनों दिन शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है। बाजारों, गलियों, सड़कों पर झूंड के झूंड दिखाई देते है। कई बार आपस में लड़ रहे इन पशुओं के चलते आस-पास में खड़े वाहनों के टूटने का भी डर बना रहता है। कोई घटना न हो इससे पहले नपा को चाहिए कि पहले की तरह बेसहारा पशुओं को पकड़वा कर नंदीशाला, गौशालाओं में छोड़े। नपा प्रधान विकास काला ने बताया कि पहले भी नपा द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़वाया था। अब दोबारा से फिर बेसहारा पशुओं को पकड़वाया जाएगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: jind News : जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत