Jind News : पीआर धान की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान संगठन

0
97
Farmers' organization reached the market committee office to buy PR paddy
मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय पहुंचे किसानए धरना कमेटी सदस्य।
  • फसल बेचने के लिए पिछले कई दिनों से रूके हैं किसान

(Jind News ) जींद। उचाना, नरवाना के किसानए मजदूर धरना कमेटी के पदाधिकारी उचाना मार्केट कमेटी पहुंचे। यहां पर सचिव मार्केट कमेटी संदीप कासनिया से मिल कर पीआर धान की खरीद सुचारू रूप से करने की मांग की। किसान नेता आजाद पालवां, मा. बलबीर ने कहा कि किसान कई-कई दिन से मंडी में बैठे है। किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर तंग किया जा रहा है।

किसान की पीआर धान को औने-पौने दामों पर खरीदने की भी जानकारी मिल रही है। किसानों को उनकी फसल का सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी दिया जाए। नमी, सफाई के नाम पर किसानों को तंग किया गया तो उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीआर धान की खरीद जब से शुरू हुई है तब से किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान की फसल मंडी में आते ही खरीदी जाए ताकि किसान अपनी फसल को बेच कर शाम को घर वापिस जा चुके।

किसान अपनी फसल बिकने के इंतजार में कई-कई दिनों से मंडी में रूके हुए है। यहां पर खरीद एजेंसियों की संख्याए मिलरों की संख्या भी बढ़ाने का काम किया जाए। पीआर धान की खरीद भी दोपहर एक बजे शुरू की गई है। सुबह 11 बजे शुरू की जाए।  मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा की गई शिकायत के बाद खरीद एजेंसी, मिलरों को भी मीटिंग में बुलाया गया था। किसान की फसल अगर कम दाम पर खरीदी जा रही है तो आढ़ती के लेटर पेड पर किसान लिखित रूप में शिकायत दे तो कार्यवाही की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इंडस ने लहराया परचम