Jind News : विनेश फौगाट के पक्ष में उतरे बांगर के किसान संगठन

0
86
Farmers' organization of Bangar came out in support of Vinesh Phogat
आजाद पालवां की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए। 
  • किसान नेता बोले विनेश फौगाट को लेकर बड़ी साजिश रची

(Jind News ) जींद। ओलिंपिक फाइनल में खेलने के लिए डिस्क्वालिफाई करार दी गई कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट के पक्ष में बांगर के किसान संगठन उतरे। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। उपमंडल कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना दे रहे धरना संयोजक की अगुवाई में किसान एकत्रित हुए। एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए विनेश फौगाट के डिस्क्वालिफाई किए जाने की जांच की मांग के साथ.साथ विनेश फौगाट को डिस्क्वालिफाई करने को बड़ी साजिश करार भी दिया। किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया है।

विनेश फौगाट कुश्ती खिलाड़ी है और उसके साथ अन्याय हुआ है उसे न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन भेजा गया है। ये विनेश फौगाट का अपमान नहीं है बल्कि पूरे देश का अपमान है। महिला राष्ट्रपति होने के नाते है हम राष्ट्रपति से उम्मीद करते है कि वो विनेश फौगाट को न्याय दिलाने का काम करेंगी। विनेश फौगाट को खेल से वंचित करने का काम किया है। सेमीफाइनल वो जीत चुकी थी फाइनल उसे खेलना था लेकिन एक गहरी साजिश रच कर उसको गोल्ड मेडल वो भी ओलिंपिक का गोल्ड मेडल उससे वंचित किया गया। जब वो सेमीफानइल जीती थी तो उसका वजन 49 किलो 900 ग्राम था। ये किसकी जिम्मेदारी बनती है डॉक्टरों की टीम को क्यों भेजा जाता है। ये विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। जब हमारे खिलाडियय़ों के साथ भेदभाव करके साजिश रची जाती है तो ये देश का अपमान है। देश का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Sirsa News : चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में चलाया “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान