Jind News : धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

0
138
Farmers doing direct sowing of paddy will get incentive amount of Rs. 4000
धान की रोपाई करते हुए किसान।

(Jind News) जींद। सरकार द्वारा धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को चार हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिन किसानों ने सीधी बिजाई की है वो इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 जुलाई तक मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करें। पंजीकरण करने के दौरान यस (हां) के ऑप्शन पर ओके करें ताकि इस योजना का लाभ उन्हें मिले। खंड कृषि अधिकारी सुरेंद्र मोर ने बताया कि कृषि विभाग निरंतर किसानों को सीधी बिजाई धान की करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसको लेकर उचाना के दस गांवों को चयनित किया गया था।

सीधी धान की बिजाई करके किसान पानी की बचत कर सकते हैं

सीधी धान की बिजाई करके किसान पानी की बचत कर सकते है। उचाना खंड के कालता, मंगलपुर, बड़ौदा, छात्तर, बुडायन, उचाना खुर्द, घसो खुर्द, करसिंधु, डूमरखा, खटकड़ गांव में किसानों को कैंप लगा कर प्रेरित किया गया ताकि अधिक से अधिक किसान सीधी बिजाई धान की कर सकें। किसानों को चाहिए कि समय के साथ वो भी खेती में बदलाव करें। सरकार की योजनाओं का फायदा उठाए। कृषि संबंधित किसानों को लाभ देने वाली अनेकों योजना सरकार ने शुरू की है।

बारिश के बाद धान की रोपाई में आई तेजी

प्री-मानसून के बाद मानसून की दस्तक देने से किसानों ने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है। काफी दिनों से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। प्रवासी मजदूर भी धान की रोपाई शुरू होने से क्षेत्र में आने लगे है। इस बार तापमान अधिक होने के चलते धान की प्योद नष्ट होने, मानसून में देरी के चलते धान की रोपाई जरूर देरी से हो रही है। कपास की फसल को भी बारिश से फायदा हो रहा है। किसानों को बारिश का इंतजार था। कृषि विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस बार उचाना खंड में 36 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई, 8500 एकड़ में कपास की बिजाई किसानों ने की हुई है। किसान महेंद्र, प्रताप, राजेंद्र ने कहा कि प्री-मानसून के बाद मानसून के आने के बाद धान की रोपाई का काम शुरू हो गया है। बारिश का इंतजार किसानों को धान की रोपाई के लिए था। कपास की फसल को भी फायदा बारिश होगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग