Jind News : राजपुरा भैण खरीद केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

0
61
Jind News : राजपुरा भैण खरीद केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए भाकियू पदाधिकारी।
  • किसानों के आरोप : न मंडी में सफाई की और न बारदाना पहुंचाया

(Jind News) जींद। भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को राजपुरा भैण स्थित खरीद केंद्र पर प्रदर्शन किया। भाकियू के युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार ने कहा कि राजपुरा के खरीद केंद्र पर आसपास के कई गांव के किसान फसल बेचने आते हैं। एक अप्रैल की गेहूं की खरीद की घोषणा होने के बावजूद अभी तक न तो मंडी की सफाई हुई है और न ही बारदना पहुंचा है। किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

जींद के चारों तरफ  से सड़कें जाम की जाएंगी

उन्होंने कहा कि जल्द ही अनाज मंडी में गेहूं की फसल आने लगेगी। ऐसे में अगर दो दिन के अंदर खरीद केंद्र पर साफ.-सफाई और बरादाने की व्यवस्था नहीं हुई तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे और जींद के चारों तरफ  से सड़कें जाम की जाएंगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बिजली बिलों में जो बढ़ोत्तरी की है, उसका भाकियू विरोध करती है। अगर सरकार ने यह बढ़ोत्तरी वापस नही ली तो किसान बिजली बिल भरना बंद कर देंगे।

किसान नेता जयबीर लोहान ने कहा कि किसानों की एक प्रमुख मांग यह भी है कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करें। क्योंकि किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। इस अवसर पर राममेहर, लीलू, बलबीर, प्रकाश लोहान,  अजमेर लोहान, सतीश और सत्यवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : अर्थदंड, कारावास के नियमों के खिलाफ जींद की सड़कों पर गूंजी आवाज