(Jind News) जींद। कपास की फसल में पत्ता लपेट बीमारी आने से किसानों को फसल का उत्पादन प्रभावित होने का डर सताने लगा है। पत्ता लपेट की बीमारी से जो फसल का टिंडा होता है उसमें कीड़ा होने लग जाता है। जिससे टिंडे के अंदर जो कपास होती है वो खराब होने लग जाती है। ऐसे में फसल का उत्पादन प्रभावित हो जाता है। पत्ता लपेट से कपास की फसल को बचाने के लिए किसान महंगा स्प्रे भी करने को मजबूर हो रहे है। हर बार गुलाबी सूंडी का प्रकोप फसल में होता था लेकिन इस बार गुलाबी सुंडी का प्रकोप बीते साल की अपेक्षा कम है।
किसान जयबीर, दिलबाग, बीरेंद्र ने कहा कि कपास की फसल में हर साल बीमारी आने से किसानों का कपास की फसल की बिजाई करने से मोह भंग होने लगा है। इस बार पत्ता लपेट बीमारी कपास में आ चुकी है। ऐसे में किसानों को महंगा स्प्रे एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव करना पड़ रहा है। प्रति एकड़ किसान को 1500 से दो हजार रुपये तक का खर्च करना पड़ रहा है। इस बार फसल के अनुकूल भी मौसम नहीं रहा है। पत्ता लपेट आने से फसल का उत्पादन भी प्रभावित होगा। बारिश कम होने के चलते इस बार फसलों में बीमारी हो रही है। इस बार प्रति एकड़ 15 से 20 मण कपास होने की उम्मीद थी लेकिन बीमारी कपास में आने के चलते पांच से सात मण कपास की आवक होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जितेंद्र लाठर चुने गए इंटक के जींद डिपो प्रधान
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…