(Jind news) जींद। उचाना कलां के अंडरपास के पास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बनाया गया गंदे पानी के लिए नाला लीकेज होने के चलते खेतों को जाने वाले कच्चे रास्त में पानी भर गया है। किसानों को खेतों में आने.जाने से परेशानी हो रही है। इसको लेकर जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायत भी किसान कर चुके है। सुरेंद्र, ईश्वर, मंदीप, संदीप, सुनील ने कहा कि दो दिनों से जो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट से अंडरपास के पास से बड़ौदा की तरफ गंदे पानी का नाला बनाया गया है वो लीकेज होने के चलते कच्चे रास्ते में पानी भर गया है।

नाला लीकेज होने के चलते बनी समस्या

कच्चे रास्ते से जो किसान खेतों में जाते है उनको आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अवगत भी वो करवा चुके है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। खेतों में गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है या फिर खेत में किसान जा नहीं पाते है। कच्चा रास्ता होने से यहां कीचड़ हो गया है। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई पुनीत ने बताया कि बारिश होने से जो पानी खेतों में जाता था वो किसान नहीं लेते है ऐसे में पानी स्टोरेज के बाद रास्ते में चला जाता है। रास्ते में पानी होने के चलते जो पुली जाम है उसको खोलने के लिए गाड़ी नहीं जा पा रही है। जल्द पुली को खुलवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात