Jind News : इंडस स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
65
Fancy dress competition organized in Indus School
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।
  • बच्चे बने मदर इंडिया, दुर्गा मां

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में कक्षा तीसरी की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित करवाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडस स्कूल की निदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीन कुमार और मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्रथम ग्रुप में डा. सुमन सहायक प्रोफेसर समाज शास्त्र और डा. रीतू सहायक प्रोफेसर कॉमर्स प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय जींद रही। द्वितीय ग्रुप में डा. हिमांशु गर्ग सहायक प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस महिला कॉलेज जींद व अंजलि राज सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। तीसरी कक्षा के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

संस्कृति प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने मदर इंडिया, दुर्गा मां, हरियाणवी गर्ल, गुजराती गर्ल, पंजाबी गर्ल, झांसी की रानी, मीरा बाई, राधा रानी, राज कुमारी, किसान, आर्मी अधिकारी, स्पाइडरमैन, श्रवण कुमार के साथ-साथ अनेक देश भक्तों आदि भूमिकाओं को निभाया। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास दिखाई दिया। इस अवसर पर कई तरह की संस्कृति प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग किरदार निभा कर अपनी रंगीन पोशाकों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों को इस मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने व व्यक्त करने के लिए अवसर प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान खुशी,  दूसरा स्थान अनिराज, तीसरा स्थान कुशल, चौथा स्थान रश्मित शर्मा,  पांचवां स्थान ईशानी नें प्राप्त किया।

दूसरे ग्रुप में प्रथम स्थान जियांशी, दूसरा स्थान सारस, तीसरा स्थान वंदना, चौथा स्थान विरेन मित्तल और पांचवां स्थान हिताक्षी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आए हुए निर्णायक मंडल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस छोटी सी उम्र में बच्चों का मंच पर आकर अपनी प्रतिभा को दर्शाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस अवसर पर इंडस संस्था की निदेशिका रचना श्योराण ने अध्यापकगण एवं बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में अंदर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान व आत्मविश्वास में वृद्धि करती है।

स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने सभी बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई दी और आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इंडस एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है। स्कूल उप प्राचार्य प्रवीन कुमार ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने विचार प्रकट किए।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर शहर में धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा