Jind News : हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में परिजनों ने किया प्रदर्शन

0
15
Family members staged a protest against the non-arrest of the murder accused
लघु सचिवालय में बैठे गांव पेगां के ग्रामीण।
  • युवक का अपहरण कर बंधक बना, पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
  • एसपी ने मामले की जांच सीआइए टू से करवाने का दिया आश्वासन

(Jind News)जींद। गांव पेगां में गत छह अक्टूबर को प्लाट में सोने गए युवक के अपहरण कर मारपीट के बाद हुई उपचार के दौरान मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीण डीसी तथा एसपी से मिले। एसपी ने मामले जांच एसपी जींद ने सीआईए 2 को सौंपी है। अब आगे की मामले की जांच अलेवा पुलिस की बजाय सीआईए 2 की टीम करेगी। इसको लेकर सोमवार को पेगां गांव के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच सीआईए 2 को सौंपने की मांग कर प्रदर्शन किया।

इसके बाद वह प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचेए जहां से डीसी प्रशासन ने उन्हें एसपी के पास भेज दिया। इसके बाद एसपी सुमित कुमार ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गए। मृतक की मां सुदेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल शिलेंद्र उर्फ  सुरेंद्र, अमित उर्फ  मीतू के खिलाफ  मामला दर्ज नहीं किया है। जबकि यह दोनों का घटना में पूरा योगदान है। इसके अलावा अन्य आरोपी भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है कि उन्हें तो जेल में जाना ही है। इसलिए उनके पूरे परिवार को जान से मारकर ही जेल में जाएंगे। उसे तथा उसके पूरे परिवार को जान तथा माल का खतरा बना हुआ है।

आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक केवल तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है जबकि अन्य उन्हें धमकी दे रहे हैं। मृतक की मां का कहना था कि उसके बेटे बंटी का मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन कार्ड और डेबिट कार्ड तथा अन्य कागजात भी आरोपितों के कब्जे में है। उनकी मांग है इस मामले के सभी आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा की जाए। गौरतलब है कि पेगां निवासी 20 वर्षीय बंटी छह अक्तूबर की सायं खाना खाकर सोने के लिए अपने प्लाट में गया था।

सुबह बंटी की बाइक प्लाट के सामने खड़ी मिली। इसके बाद उसके अपहरण होने की सूचना मिली थी। बाद में पता लगा कि बंटी को संदीप उर्फ  शिंडा वासी पेगां के घर के अंदर ले जाकर बंटी से मारपीट की गई। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। बाद में चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया थाए लेकिन परिजन हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए थे। पुलिस ने बंटी की मां के बयान पर मनजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित,  विनय, संदीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, वजीर और वजीर की पत्नी के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : अधिकारियों की बैठक में विधायक एक्शन मोड में